PM मोदी कल करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास, हाईवे और रेलवे स्टेशन का भी मिलेगा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बिहार के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की कई सौगात लेकर आ रहें हैं. 13 नवंबर को पीएम यह सौगात उत्तर बिहार को सौंपेंगे.

New Update
दरभंगा एम्स का शिलान्यास कल

दरभंगा एम्स का शिलान्यास कल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बिहार के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की कई सौगात लेकर आ रहें हैं. 13 नवंबर को पीएम यह सौगात उत्तर बिहार को सौंपेंगे. पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ-साथ पीएम कई नए-पुराने नेशनल हाईवे चौड़ीकरण और पानी-बिजली से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे. इसमें अररिया, बहादुरगंज और बहादुरगंज, गलगलिया नवनिर्मित सड़क उद्घाटन भी शामिल है. अररिया-रानीगंज सड़क का भी पीएम शिलान्यास करेंगे, सड़क की लंबाई 96 किलोमीटर होगी जिसके निर्माण पर कुल 1546 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण दो पैकेज में होगा. जिसमें किशनगंज के गलगलिया से बहादुरगंज के बीच पहले पैकेज के तहत सड़क निर्माण पूरा होगा, जो 49 किलोमीटर लंबी होगी. इसके निर्माण में सिविल लागत 599 करोड़ खर्च और पूरी परियोजना पर 766 करोड़ रुपए खर्च होंगे. दूसरे पैकेज में किशनगंज जिले के बहादुरगंज से अररिया के बीच सड़क का निर्माण होगा. इस 45 किलोमीटर लंबी सड़क के सिविल लागत 598 करोड़ जबकि कुल खर्च 780 करोड़ 32 लाख होगी.

पीएम कल दरभंगा के शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर राज्य के दूसरे एम्स निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 750 बेड वाले इस अस्पताल के लिए 2020 में 1700 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई थी. दरभंगा एम्स के शिलान्यास के मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने दरभंगा में आयोजन स्थल पर लैंडिंग और उड़ान का ट्रायल किया. इस बड़े कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किए गए हैं.

Darbhanga AIIMS Darbhanga News PM Modi News