बिहार के विक्रमशिला विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. 3 महीने के अंदर विश्वविद्यालय का डीपीआर बना टेंडर कर दिया जाएगा. अप्रैल-मई 2025 में पीएम मोदी विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन सभी जानकारियों को साझा किया.
भागलपुर महोत्सव के समापन समारोह के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन को राशि दी गई है. एनटीपीसी के तहत जल्द ही भागलपुर में 2400 मेगावाट का पावर ग्रिड या एनटीपीसी से बड़ा थर्मल पावर प्लांट बनेगा. इस परियोजना के लिए 1000 एकड़ जमीन चिन्हित कर भारत सरकार को दी जाएगी.
भागलपुर विकास को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही एक और पुल जिले में बनाए जाने की तैयारी है. कहलगांव से नवगछिया को जोड़ने के लिए 6 लेन का पुल प्रस्ताव पिछले दिनों वित्त मंत्री को दिया गया है. इसके साथ ही अप्रैल महीने से खगड़िया से पूर्णिया के बीच नवगछिया होते हुए फोरलेन सड़क का निर्माण का भी काम शुरू हो जाएगा. भागलपुर पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर छोटे विमान उड़ाए जाएंगे. भागलपुर के पुराने एयरपोर्ट से 25 सीट वाले प्लेन उड़े जाएंगे. राज्य में ऐसे 10 जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जिसके लिए 236 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी.