बिहार में रविवार की देर शाम बीपीएससी छात्रों का बड़ा प्रदर्शन देखने मिला. पटना के गांधी मैदान में धर्म संसद करने के बाद यह छात्र सीएम नीतीश कुमार से मिलने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया. यहां पुलिस ने छात्रों से बातचीत की कोशिश की, मगर प्रदर्शन का उग्र रूप देखते हुए छात्रों के ऊपर वाटर कैनन से पानियों की बौछार की गई. जब इससे भी प्रदर्शनकारी छात्र नहीं रुके तो उन पर एक बार फिर लाठीचार्ज कर दिया गया. लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट आई है. इस बड़े प्रदर्शन पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए जन सुराज के मुखिया समेत 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पटना डीएम ने प्रशांत किशोर, जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक राहंशु मिश्रा, निखिल मणि तिवारी, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, पीके के दो बाउंसर आनंद मिश्रा, आरके मिश्रा, विष्णु कुमार सुनामी कोचिंग के सुजीत कुमार सहित कुल 21 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
दरअसल, बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंचे थे. छात्र गांधी मैदान से सीएम आवास की ओर बढ़े, मगर तब तक पीके वहां से निकल चुके थे. पीके ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि सरकार ने छात्रों से बातचीत के लिए हामी भरी है. जिसके बाद एक सदस्यीय डेलिगेशन मुख्य सचिव से बात करने वाला था. पीके ने कहा कि सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे, जिनसे हमारी बात हुई है और आश्वासन मिला है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर चर्चा के लिए तैयार है.