झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज परीक्षार्थियों ने रांची में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. देवेंद्र नाथ महतो को सदाबहार चौक से हिरासत में लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया है.
सीजीएल परीक्षा के विरोध में छात्रों ने रांची में जगह-जगह पर प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने बैराकेडिंग कर रोक दिया. वहीं कुछ छात्र कार्यालय पहुंचने की कोशिश करते रहें. बढ़ते हंगामें को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन ने लाठियां भांज दी. वहीं नामकुम बाजार से लेकर जेएसएससीए कार्यालय तक छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इधर कार्यालय के अंदर सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से शुरू हो गया है. पहले शिफ्ट में जिन उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था वह पूरा हो चुका है. अब दूसरे शिफ्ट की शुरुआत हुई है.
जेएसएससी आयोग ने 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के लिए इंटरनेट बंद किया गया था. आयोग ने 21 सितंबर की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, जिसमें केवल 82 छात्र पास हुए. जबकि 22 सितंबर की परीक्षा में 2149 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. छात्रों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट में अनियमितता की गई है. छात्रों ने परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है.