बीते एक हफ्ते से बिहार में नीतीश सरकार की खबरों का बाजार गर्म है. नीतीश कुमार के पलटने के कयास दो-तीन दिनों से राज्य में बढ़-चढ़ कर चल रही थी. 26 जनवरी से इस बात पर मुहर लगनी शुरू हो गई थी कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अब अपनी अलग-अलग रहा चुन चुके हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने सियासी खेला खेल दिया है और अब किसी भी वक्त सरकार पलटने की खबर पर मुहर लग सकती है. हालांकि माना ये जा सकता है कि सीएम ने सरकार पलट दी है. जानकारी के मुताबिक नीतीश और लालू के बीच का गठबंधन अब टूट चुका है.
क्या नीतीश कुमार सौंपेंगे अपना इस्तीफा?
नीतीश कुमार(nitish-kumar) रविवार की सुबह 10:00 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी कल पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कल ही राज्यपाल से अपने आप को नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने के लिए कहेंगे.
बताया जा रहा है कि कल जदयू के विधायक सांसद और पार्टी के कई मंत्री बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में नई रणनीति तय की जाएगी और उसके बाद राज्यपाल को सीएम अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
नीतीश कुमार ने साल 1994 में जनता दल छोड़ समता पार्टी का गठन किया था. इसके बाद 1995 में वाम दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े थे. 1996 में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बने, 2013 में भाजपा के साथ 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ दिया. 2015 में राजद-कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, 2017 में राजद से नाता तोड़कर एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बने. 2022 में एनडीए से अलग होकर वापस से राजद के साथ महागठबंधन में राज्य में सरकार बनाई. उसके बाद 2023 में कांग्रेस के साथ इंडिया अलायंस में भी जुड़े, अब 2024 में महागठबंधन से मोहभंग होता हुआ नजर आ रहा है और एक बार फिर से एनडीए का साथ थामने के लिए सीएम नीतीश तैयार हैं.
राजद बना रही है अपनी सरकार
राजद और जदयू के बीच में दरार का सिलसिला आज भी देखा गया. आज सुबह राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर सीएम ने रोक लगा दी थी. इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत ने सरकारी गाड़ी को लौटा दिया था.
इधर राजद ने भी अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी कमर कस ली है. राजद की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि फिलहाल उनके पास इतने विधायक हैं कि वह राज्य में सरकार बन पाए. तो वहीं कांग्रेस भी बिहार के हालात पर नजर रखने के लिए अपने नुमाइनदे को बैठा चुकी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बिहार में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल आज ही बिहार आ सकते हैं.