कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में पहली बार आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का बयान समाने आया है. प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार 27 मई को कन्नड़ टीवी चैनल को भेजे वीडियो क्लिप में कहा है कि वे 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे. प्रज्वल रेवन्ना ने दावा किया कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. अदालती कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए प्रज्वल ने कहा कि "वे अदालत के जरिए इन झूठे दावों से बाहर आ जाएंगे."
प्रज्वल रेवन्ना का यह वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री और दादा एचडी देवगौड़ा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा थी कि वे भारत लौट आएं और जांच का सामना करें. एचडी देवगौड़ा ने 23 मई दिए बयान में कहा था कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी.
27 अप्रैल को दर्ज हुआ मामला
प्रज्वल रेवन्ना और एच डी रेवन्ना के खिलाफ उनके घर काम करने वाली महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज कराएं हैं. रेवन्ना के घर काम करने वाली मेड ने हासन के होलेनरासीपुर थाने में दोनों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है.
रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर थाने में आईपीसी की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न), 354 D (पीछा करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मकसद से कुछ बोलना, इशारा या हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद SIT का गठन कर दिया गया है. तीन सदस्यीय SIT टीम का नेतृत्व एडीजी (CID) विजय कुमार सिंह करेंगे. वहीं, दो अन्य सदस्यों में सुमन डी. पेनेकर (DG, CID) और मैसुरु की आईपीएस सीमा लाटकर शामिल हैं.
NDA उम्मीदवार हैं प्रज्वल रेवन्ना
प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट पर NDA के उम्मीदवार हैं. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. हासन में रिकॉर्ड 77 फीसदी वोटिंग हुई थी. रेवन्ना के सामने पूर्व मंत्री जी पुट्टस्वामी गौड़ा के पोते श्रेयस एम पटेल चुनावी मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कर्नाटक (Karnataka) के हासन लोकसभा सीट पर दुसरे चरण में वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद ही प्रज्वल जर्मनी चले गए.
वीडियो में प्रज्वल ने दावा किया कि उनका विदेश जाने का प्लान पहले से बना हुआ था. और चुनाव से पहले उनपर कोई भी केस दर्ज नहीं था.