बिहार के महापर्व छठ में अब 1 महीने से भी काम का समय बचा है. प्रशासन ने छठ महापर्व के लिए घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमर कस लिया है. अगले सप्ताह से छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आएंगे.
इस बार नासीरगंज से दीदारगंज तक 21 सेक्टर में घाटों को बांटकर तैयारी की जा रही है. छठ में इस बार व्रतियों के लिए 105 गंगा घाटों का चयन किया गया है. जिला प्रशासन छठ व्रतियों के लिए घाटों की साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, बैरकेडिंग इत्यादि का निर्माण करने का काम जल्द ही शुरू कर देगा.
17 नवंबर से शुरू हो रहा है. छठ महापर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन ने चिड़ियाघर और पार्क में भी छठ पूजा के लिए तालाबों को साफ करवाने का निर्देश दिया है. बीते साल से इस बार गंगा का जलस्तर दो मीटर तक नीचे है. जिसकी वजह से व्रतियों को आने-जाने में बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.