BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पीके, CM आवास घेरने की तैयारी

प्रशांत की पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भेजा है और अल्टीमेटम दिया कि शनिवार तक अगर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो जन सुराज परीक्षार्थियों के साथ आंदोलन का हिस्सा बनेगी.

New Update
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पीके

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पीके

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का आज 11वां दिन है. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और उनकी मांगों का यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस प्रदर्शन में एक तरफ जहां लाठीचार्ज का विरोध सियासी दलों ने किया है, तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी जन सुराज ने नीतीश कुमार को अल्टीमेट टाइम दे दिया है. प्रशांत की पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भेजा है और अल्टीमेटम दिया कि शनिवार तक अगर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो जन सुराज परीक्षार्थियों के साथ आंदोलन का हिस्सा बनेगी. 

जन सुराज के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने कहा कि अगर शनिवार दोपहर 12:00 तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो जन सुराज परीक्षार्थियों के साथ सीएम आवास की और कूच करेगी. पत्र में लिखा गया कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है. सीएम को परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी मांगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन करने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे.

इधर शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे थे. हालांकि यहां नजर उल्टा देखने मिला. दरअसल, अभ्यर्थियों ने दोनों ही शिक्षकों का विरोध कर दिया. छात्रों ने कहा कि हमारे आंदोलन में कोचिंग संचालकों का क्या काम है.

इस बीच आयोग ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. बीपीएससी आयोग के एग्जाम कंट्रोलर राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में पीटी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. बापू परीक्षा केंद्र के 12000 परीक्षार्थियों की परीक्षा 4 जनवरी को फिर से आयोजित होगी और मुख्य परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है. ऐसे में सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी करें.

BPSC candidates protest in Patna 70th BPSC exam lathicharge on BPSC candidates