पटना में सोमवार की तड़के सुबह भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या कर दी गई. पटना सिटी के इलाके में नेता की हत्या ने राज्यभर में सनसनी पैदा करती है. भाजपा नेता की हत्या के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर उतर गया. पटना की सड़कों पर भाजपा और भाकपा-माले सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. पटना सिटी-गांधी मैदान रोड को जाम कर लोगों ने आगजनी भी की. प्रदर्शनकारियों ने परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पटना सिटी में पुलिस बिल्कुल निष्क्रिय हो गई है. जिस कारण अपराधियों का मनोबल हर दिन बढ़ रहा है.
राजधानी में हुई इस घटना के बाद सियासत भी अब रंग ले रही है. अपराध को लेकर सरकार पर विपक्ष निशाना साथ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यू भी राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. ऐसे में आज उन्होंने चौतरफा राज्य सरकार को घेरा है.
भाजपा नेता की हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कई ट्वीट्स कर राज्य में सत्ता के संरक्षण में अपराध फलने-फूलने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल- फूल रहा है. अपराधी जब चाहे किसी को भी गोली मार कर भाग जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा है एनडीए के कर्ताधर्ता बढ़ते बेलगाम अपराधों से बेखबर है. इधर-उधर में मत व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभाल रहा है.
प्रधानमंत्री जी- देखिए बिहार में कैसे आपके कथित मंगलराज में अपराधियों ने पहले आपके नेता की चेन छिनने की कोशिश की और फिर उसे गोली मार दी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2024
NDA के नेता अब कहेंगे मित्रों, बढ़ते अपराध में अब कौन मर रहा है? कैसे मर रहा है? क्यों मर रहा है? कौन मार रहा है? इस पर आँख मूँद यही पुरानी… pic.twitter.com/STQN0xYlew
बीजेपी/NDA के सौजन्य से बिहार में अपराधियों की मौज है। कितना दुःखद और शर्मनाक है कि विपक्षी नेताओं के साथ-साथ अपराधी अब तो इनके भी नेताओं की हत्या कर रहे है। pic.twitter.com/eQhfGpJZZ9
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2024
बिहार में सत्ता संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, जहां चाहे किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे है। वीडियो में बीजेपी नेता को गोली मारकर भागते अपराधी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2024
NDA के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर है। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त CM से बिहार बिल्कुल भी नहीं… pic.twitter.com/wv0fiO6GyQ
तेजस्वी यादव के अलावा उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी राज्य सरकार को घेरा है. सारण से लोकसभा उम्मीदवार ने नीतीश कुमार पर निशाना साधने हुए लिखा कि- इंहा कऊन राज ह$अ तनी लोगन के ई बताईं चाचा जी
इंहा कऊन राज ह$अ
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 9, 2024
तनी लोगन के ई बताईं चाचा जी ...
दावा तो बिहार में कानून के राज का है , लेकिन कानून - व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग अनिश्चितकालीन अवकाश पर हैं और इसको लागू कराने वाला तंत्र आखों पर पट्टी व् कानों में तेल डाल कर सोया हुआ है .... पूरे प्रदेश… pic.twitter.com/EK1vuc7mCX