BJP नेता की हत्या के खिलाफ पटना की सड़कों पर प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

पटना में भाजपा नेता की हत्या के विरोध में रोड जाम कर लोगों ने आगजनी की. प्रदर्शनकारियों ने परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
BJP नेता की हत्या

BJP नेता की हत्या

पटना में सोमवार की तड़के सुबह भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या कर दी गई. पटना सिटी के इलाके में नेता की हत्या ने राज्यभर में सनसनी पैदा करती है. भाजपा नेता की हत्या के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर उतर गया. पटना की सड़कों पर भाजपा और भाकपा-माले सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. पटना सिटी-गांधी मैदान रोड को जाम कर लोगों ने आगजनी भी की. प्रदर्शनकारियों ने परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है.

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पटना सिटी में पुलिस बिल्कुल निष्क्रिय हो गई है. जिस कारण अपराधियों का मनोबल हर दिन बढ़ रहा है.

राजधानी में हुई इस घटना के बाद सियासत भी अब रंग ले रही है. अपराध को लेकर सरकार पर विपक्ष निशाना साथ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यू भी राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. ऐसे में आज उन्होंने चौतरफा राज्य सरकार को घेरा है.

 भाजपा नेता की हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कई ट्वीट्स कर राज्य में सत्ता के संरक्षण में अपराध फलने-फूलने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल- फूल रहा है. अपराधी जब चाहे किसी को भी गोली मार कर भाग जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा है एनडीए के कर्ताधर्ता बढ़ते बेलगाम अपराधों से बेखबर है. इधर-उधर में मत व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभाल रहा है.

 

तेजस्वी यादव के अलावा उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी राज्य सरकार को घेरा है. सारण से लोकसभा उम्मीदवार ने नीतीश कुमार पर निशाना साधने हुए लिखा कि- इंहा कऊन राज ह$अ तनी लोगन के ई बताईं चाचा जी

tejashwi yadav news Patna Crime News BJP leader Shyam Sundar shot