अगले चार माह में पूरा होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, जदयू और पप्पू क्रेडिट की होड़ में

पूर्णिया में सालों से लंबित एयरपोर्ट निर्माण का सपना अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए 45.45 करोड़ की लागत का टेंडर जारी हुआ है.

New Update
पूर्णिया एयरपोर्ट का काम

पूर्णिया एयरपोर्ट का काम

पूर्णिया वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल पूर्णिया में सालों से लंबित एयरपोर्ट निर्माण का सपना अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए 45.45 करोड़ की लागत का टेंडर जारी हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि अगले 4 महीनों में पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस परियोजना से केवल पूर्णिया हीं नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास में एक बड़ा बदलाव होगा. इस बड़ी खुशी से एक और जहां पूर्णियावासी खुश है, तो वही सांसद पप्पू यादव भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

लेकिन पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर अब जदयू और सांसद पप्पू के बीच में क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है. सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद सह नीतीश कुमार की पार्टी के नेता संतोष कुशवाहा की ओर से एयरपोर्ट निर्माण के दावे किए जा रहे हैं.

पप्पू यादव ने केक काटकर जश्न मनाते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे निभा रहे हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हमारे चुनावी एजेंडा का महत्वपूर्ण हिस्सा था और आज इसे साकार होते देखना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी. 

इधर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया समेत सीमांचल वासियों के लिए केंद्र सरकार की यह बड़ी सौगात है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पोर्टा केबिन आधारित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है. जिस पर 45.45 करोड़ की लागत आएगी. यह निर्माण चार महीने में पूरा होगा. साल 2025 में पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा शुरू भी हो जाएगी. जदयू नेता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है.

Purnia news pappu yadav news Purnia Airport News