बिहार विधानसभा के चौथे दिन सदन में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरा गया. जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर अपराध और जदयू के मंत्री ललन सिंह के बयान पर भी राजाद ने हंगामा किया. केंद्रीय मंत्री सह सांसद ललन सिंह के बयान पर राजद नेता राबड़ी देवी ने भी प्रतक्रिया देते हुए उनसे एक मांग कर डाली.
दरअसल ललन सिंह ने बिहार की पूर्व सीएम रावड़ी देवी पर बयान देते हुए कहा था कि वह बजट क्या समझेंगी. उनको साइन कभी देखा है.
ललन सिंह बजट के बारे में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज मिला है. इसमें योजनाओं की भरमार है. इससे राज्य का विकास दर डबल हो जाएगा. बजट में बिहार के हर क्षेत्र के लिए पैकेज है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या टूरिज्म. अगर यह सभी योजनाएं लागू हो जाती है, तो हर सेक्टर का दोहरा विकास होगा. बजट पर बोलते हुए ही ललन सिंह ने राबड़ी देवी के बजट के टिप्पणी पर पलटवार किया. राबड़ी देवी ने बजट को झुनझुना बताया था और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की थी.
ललन सिंह के बयान पर आज राबड़ी देवी ने जवाब देते हुए कहा कि ललन बताएं कि उनकी मां, बीवी कितनी पढ़ी लिखी है. राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह हमारे ऊपर जो बोलते हैं कि मैं बजट नहीं समझती हूं. यह लोग महिला का अपमान करते हैं. दूसरी महिला पर बोलते हैं. ललन सिंह अपनी मां और बीवी का सर्टिफिकेट दिखाएं. राबड़ी देवी ने आगे कहा कि ललन सिंह और सीएम को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. वह बार-बार महिलाओं का अपमान ना करें.
राजन ने भी ललन सिंह के बयान पर विधान परिषद में आपत्ति जताई. इसके साथ ही बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने भाषण देने के दौरान राजद की महिला विधायक को चुप कराया था, जिस पर राजद विधायक रेखा देवी ने टिप्पणी करते हुए इसे अभद्र बताया. विधान परिषद में आज सीएम के सामने हाय-हाय के नारे राजद ने लगाए. हंगामा बढ़ते देख सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही को ढाई बजे तक स्थगित कर दिया.