राहुल गांधी ने बापू को दी श्रद्धांजलि कहा - सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता भारत को जोड़ने का रास्ता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता बापू को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.

New Update
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता बापू को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस विडियो के साथ राहुल ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था.

एक्स प्लेटफार्म एक पर राहुल गांधी ने लिखा- सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही  दिखाया था. बापू की जयंती पर शत-शत नमन. राहुल गांधी ने उसके साथी एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह भारत जोड़ों यात्रा के दौरान नजर आ रहे हैं.

पिछले साल राहुल गांधी ने लगभग 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा कि थी जिसकी शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई जो 30 जनवरी को कश्मीर में जाकर समाप्त हुई.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन करते हुए लिखा- जय जवान, जय किसान के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया था.

शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार देने के लिए प्रेरित करता है.

राहुल गांधी आज पंजाब के स्वर्ण मंदिर में अपनी निजी दौरे पर है जिसके लिए वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.

india news gandhi jayanti rahul gandhi 2 october