झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए 'रेल' प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर सप्ताह परीक्षा देनी होगी. झारखंड सरकार ने रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूवमेंट लर्निंग (रेल) प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.
इसे क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के बीच में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ाने के लिए किया गया है.
शिक्षा परियोजना हो रही है निगरानी
यह योजना पहले 2 साल कोडरमा जिला में ट्रायल के तौर पर शुरू की गई थी. जिसकी सफलता के बाद इसे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में चलाने की तैयारी की गयी है. इस योजना की मॉनिटरिंग शिक्षा परियोजना से की जा रही है. शिक्षा परियोजना शनिवार को क्लास 1 से 8 तक के बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र भी भेजे जा रहे हैं.
शिक्षा सचिव रवि कुमार ने कहा की 'रेल' प्रोजेक्ट से सरकारी स्कूलों के बच्चे में शैक्षणिक विकास हो रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रायल के समय कोडरमा के स्कूलों में इस योजना से बच्चों में रिजल्ट में सुधार हुआ है.