70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा लगातार उठ रही है. आज 13वें दिन भी अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसके समर्थन में राजनीतिक पार्टियों के अलावा कई छात्र संगठन भी शामिल हो गए हैं. सोमवार को राजनीतिक पार्टियों और छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. इसके साथ ही चक्का जाम और रेल रोको आंदोलन का भी ऐलान किया गया था.
अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन और लेफ्ट पार्टियों ने आज आरा और दरभंगा में ट्रेन को रोक दिया. दरभंगा में छात्र संगठन आइसा ने दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया. वहीं आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया. आरा में सरदार पटेल बस स्टैंड के पास आरा-पटना मुख्य मार्ग को भी छात्र संगठनों ने कुछ घंटे के लिए जाम कर दिया था, जिससे जाम की स्थिति बन गई. छात्र संगठनों ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आइसा और RYA छात्र संगठन ने आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया. प्रदर्शनकारी ट्रेन के इंजन और ट्रैक पर खड़े हो गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने मृत बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.
अरवल में वामदल के कार्यकर्ताओं ने राजद के साथ मिलकर सड़क पर कई घंटों के लिए यातायात को बाधित कर दिया. इसके अलावा सिवान समेत अन्य जिलों से भी सड़क पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध की खबरें आ रही है.