राजगीर: महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप आज से, पहले दिन भारत-मलेशिया के बीच मुकाबला

राजगीर में आज से महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार आज शाम 4:15 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. पिछली बार यह मुकाबला झारखंड में हुआ था.

New Update
हॉकी चैंपियनशिप आज से

हॉकी चैंपियनशिप आज से

राजगीर में आज से महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार आज शाम 4:15 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में भारत, चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड और मलेशिया की टीम हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पहले दिन(आज) भारत- मलेशिया के बीच 4:45 बजे से मुकाबला होने वाला है. 

बिहार में पहली बार महिला एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. पिछली बार यह मुकाबला झारखंड में हुआ था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. राज्य में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसे देखते हुए राजगीर खेल परिसर के हॉकी स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार किया गया है. मेहमान टीमों और अतिथियों के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई है.

पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में नए स्टेडियम का उद्घाटन किया था, जिसमें इस बार यह मुकाबला होने जा रहा है. हॉकी चैंपियनशिप 11 से 20 नवंबर तक चलेगा. मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ लगाया गया है. हॉकी मैच देखने के लिए दर्शकों को गेट नंबर 2 से एंट्री मिलेगी. इसके अलावा मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी. भारत के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किए जाएंगे. 

चैंपियनशिप से पहले बिहार सीएम ने लोगों और शुभंकर जारी किया था. इसके साथ ही ट्रॉफी गौरव यात्रा भी रवाना हुई थी, जो बिहार के सभी 38 जिलों और पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, झारखंड और बिहार से गुजरी थी. हॉकी चैंपियनशिप के लिए कैबिनेट से 8 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी.

बता दें कि राजगीर में 750 करोड़ रुपए की लागत से 90 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से स्टेडियम सह खेल अकादमी बनाया गया है. इस अकादमी में एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम, 8 छोटे स्टेडियम, एक विश्व-स्तरीय खेल पुस्तकालय इत्यादि खेल संबंधी सुविधाएं मौजूद है.

Rajgir News Rajgir International sports complex Bihar NEWS Asian Women's Hockey Championship