बिहार विधान परिषद में मंगलवार को डॉक्टर हर्षवर्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी के पद छोड़ने के बाद राजवर्धन आजाद को MLC के पद के लिए चुना है. शपथ लेने के बाद राजवर्धन ने कहा है कि मेरे पिता भी इसी सदन के सदस्य थे. यह मेरे लिए गौरव की बात है. मैं सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा.
MLC शपथ ग्रहण सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने करवाया
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ-साथ कई नेता शामिल रहे. MLC शपथ ग्रहण सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने करवाया.
बिहार के राज्यपाल ने डॉक्टर राजवर्धन को विधानसभा परिषद बनाने को लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. हर्ष राजवर्धन आजाद को बिहार विधानसभा परिषद का सदस्य बनाया गया था. राजवर्धन आज़ाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगवत आजाद के बेटे हैं.