रामधारी सिंह दिनकर के बेटे केदारनाथ सिंह का 90 की उम्र में निधन

भारत के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बेटे का आज सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. बीते दो महीने से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था.

New Update
केदारनाथ सिंह दिनकर का निधन

केदारनाथ सिंह दिनकर का निधन

मशहूर कवि रामधारी सिंह दिनकर के छोटे बेटे केदारनाथ सिंह का दिल्ली में आज निधन हो गया. 

90 वर्ष के केदारनाथ सिंह लगभग 2 महीने से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे.

केदारनाथ सिंह के भतीजे ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि चाचा जी हम लोगों को छोड़कर चले गए. उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है उन्हें पिछले कई दिनों से पेट संबंधित बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था.

बता दें कि रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र का सारा परिवार पटना के राजेंद्र नगर इलाके में रहता है. 

केदारनाथ सिंह ने अपने सिमरिया स्थित आवास को एक संग्रहालय के रूप में दे दिया था जहां रामधारी सिंह दिनकर की लिखी और पढ़ी जाने वाली कई किताबें मौजूद है. इसके साथ ही केदारनाथ सिंह दिनकर अपने पिता के कपड़े, छड़ी, बिछावन और  बक्सा को भी सजा कर रखते थे. 

बता दें कि कल यानी 23.9.2023 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कि जयंती है उन्हें स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रकवि का दर्जा दिया गया था. 

"सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,

 शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,

 विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं." -रामधारी सिंह दिनकर के कविता की कुछ पंक्तियाँ.

biharnews ramdharisinghdinkar kedarnathsinghdinkar death rashtrakavi