राजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल इस स्टेडियम में आज से रणजी मैच का आयोजन होने जा रहा है. अक्टूबर, नवंबर और जनवरी 2025 में तीन रणजी ट्रॉफी मैच की मेजबानी यह स्टेडियम करने वाला है. पटना घरेलू मैच आज(26 अक्टूबर) से 29 अक्टूबर तक बिहार- कर्नाटक के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर तक मध्य प्रदेश के खिलाफ होगा. लेकिन स्टेडियम की जर्जर स्थिति के कारण इसे दर्शकों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है.
जनवरी 2024 में मोइनुल हक स्टेडियम के जर्जर स्थिति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, जिसके बाद बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इसके रिनोवेशन का फैसला किया था. मार्च में बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन लीज पर देने को मंजूरी दी थी. बीते दिन ही नीतीश कैबिनेट में भी इस पर मुहर लगाई है. अब एक बार फिर इस स्टेडियम में रणजी मुकाबले की शुरुआत हुई है, जिसके कारण यह फिर चर्चा में है.
बीते दिन मैच के पहले ग्राउंड के अलावा दर्शक दीर्घा को सजा धजाकर बैठने लायक बनाया गया है. मगर स्टेडियम में जगह-जगह पर डेंजर के बोर्ड भी लगाए गए हैं. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा दर्शक दीर्घा की स्थिति उपयोग लायक नहीं बताई गई है और इसे डेंजर घोषित किया गया है. मैच के दौरान पब्लिक गैलरी में भी दर्शकों के एंट्री पर पूरी तरह से रोक है.
बताते चले कि मोइनुल हक स्टेडियम की स्थापना 1969 में हुई थी. इसके बाद से यहां 9 अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो चुका है. मगर इसके रख-रखाव पर ध्यान ना देने के कारण इसकी स्तिथि ख़राब होती चली गई है.