राजद नेता तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी सीट का ऐलान कर दिया. तेज प्रताप यादव अगले चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. मगर यहां राजद के सिटिंग विधायक मुकेश रोशन है, जो इस खबर को भावनाओं में बह गए. मुकेश रोशन को 2025 के चुनाव में अपने टिकट कटने का एहसास हो गया, जिस कारण वह आज वह मिडिया के सामने अपने आंसूओं को रोक ना पाए.
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए महुआ विधायक ने कहा कि मैं संघर्ष के लिए जाना जाता हूं. लालू यादव के विचारों के साथ खड़ा रहूंगा. तेज प्रताप जहां से चाहे वहां से लड़ सकते हैं. वह पहले भी महुआ से विधायक रहे हैं. पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो ऐसी स्थिति में मैं पहले से ही डॉक्टर हूं, क्लिनिक चलाऊंगा वह डिग्री ताथउम्र रहेगी.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने 5 साल क्षेत्र में मेहनत की है. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी का होगा, पार्टी जो चाहेगी वह करूंगा.
बता दें कि 2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए. लेकिन 2020 में राजद ने मुकेश रोशन को यहां से टिकट दिया और तेज प्रताप यादव हसनपुर से मैदान में उतरे थे. दोनों ही नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जीत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर लालू यादव के बड़े बेटे अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. रविवार को वैशाली में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से मैं चुनाव लड़ूंगा. मैंने यहां सड़क बनवाया है, अस्पताल बनवाया है, महुआ का विकास करवाया है.