RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर रेड, 11 लाख कैश, हथियार और नोट गिनने की मशीन जब्त

पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर रेड मारी. छापेमारी में पुलिस को लगभग 11 लाख रुपए कैश, 3 हथियार और नोट गिनने की मशीन हाथ लगी है.

New Update
रीतलाल यादव के भाई के घर रेड

रीतलाल यादव के भाई के घर रेड

पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर रेड मारी. इसी साल अगस्त महीने में खगौल थाना क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगा था. पुलिस ने भी मामले की जांच में विधायक के भाई की संलिप्तता पाई थी. पुलिस ने आरोपी पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए कदम बढ़ाया, लेकिन उसके पहले ही आरोपी फरार हो गया.

पिंकू यादव के घर छापेमारी में पुलिस को लगभग 11 लाख रुपए कैश, हथियार और नोट गिनने की मशीन हाथ लगी है. इसके अलावा पुलिस ने कई पुराने स्टांप पेपर और जमीन के कागजात भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ तीन बंदूक लगे हैं.

एम्स सेक्रेट्री इंचार्ज के ऊपर फायरिंग के बाद से फरार पिंकू यादव के घर 13 नवंबर को पुलिस ने आत्म समर्पण का नोटिस से चस्पा किया था. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बुधवार देर रात पिंकू यादव की तलाशी के लिए दलबल के साथ घर पर छापा मारा, लेकिन वह मौजूद नहीं था.

बताया जा रहा है कि एम्स सिक्योरिटी इंचार्ज पर नौकरी का दबाव बनाने के लिए फोन किया गया था, पिंकू यादव के अनुसार नौकरी पर किसी व्यक्ति को रखने की बात की गई थी. इसके लिए 35 लोगों से करीब 60-60 हजार भी वसूले गए थे. लेकिन एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पिंकू यादव के लोगों को नौकरी पर रखने से मना कर दिया था.

Bihar NEWS RJD MLA Ritlal Yadav