बिहार के नेता प्रतिपक्ष इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे पहुचेंगे. चुनावी मौसम के पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कमान संभाली है. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी दावा खेल दिया है. बुधवार को उन्होंने ऐलान किया कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी/एनडीए की सरकारों ने दशकों से शासन में रहने के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है. बिहार की जनता महंगे बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से परेशान हो चुकी है.
राजद नेता ने आगे भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा अफवाह पार्टी है, यह केवल जनता को झूठ बोलकर भ्रमित कर अपने राजनीति को सेंकने का काम करते हैं. राहुल गांधी जी ने कई बार कहा है कि वह जातिगत जनगणना कराएंगे, आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे, संविधान को भी खत्म नहीं होने देंगे. जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वह सभी संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी हैं.
बता दें कि 10 सितंबर से तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हैं. मंगलवार से उन्होंने समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत की ,जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया.