झारखंड की राजधानी रांची में 28 दिसंबर को महिला लाभुकों की भीड़ लगने वाली है. शहर में मईयां सम्मान योजना राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसे देखते हुए 28 दिसंबर को रांची के ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए गए हैं. नामकुम के खोजाटोली ट्रेंनिंग ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ सड़कों पर वाहनों के प्रवेश को बंद किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभुकों के वाहनों के लिए रूट तैयार किए गए हैं.
28 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रामपुर रिंग रोड के तुपुदाना रिंग के बीच सभी तरह के छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों को रामपुर चौक से दाएं और मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए भेजा जाएगा. खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाले सभी गाड़ियों को रिंग रोड पहुंचकर बाय मुड़कर रिंग रोड से तिलता रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए डायवर्ट किया गया है.
कुर्सी चौक, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी तरह के मालवाहक और सवारी गाड़ियों का परिचालन 28 दिसंबर को बंद रहेगा. सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा. एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर भी आने जाने वाले सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित है. खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट तक जाने वाले सभी तरह के वाहनों पर 28 दिसंबर को प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही खोजा टोली ट्रेनिंग ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी भारी और सामान्य वाहनों के भी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.
वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खुंटी और चाईबासा की ओर से आने वाले गाड़ियों को रिंग रोड से सीधा खरसीदाग ओपी रिंग रोड भेजा जाएगा. इन वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के बगल स्थित मैदान में होगी. हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों को नेवरी रिंग रोड से बाय मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में भेजा जाएगा. चतरा की ओर से आने वाले वाहनों को तुपुदाना रिंग रोड से होते हुए सीधे कार्यक्रम स्थल भेजा जाएगा. जमशेदपुर और सरायकेला की ओर से आने वाले वाहनों को रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में एंट्री मिलेगी.