राजधानी पटना के विकास के लिए 81.42 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. शुक्रवार को ज्ञान भवन में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने जिले के विकास के लिए इस राशि को मंजूरी दी है. 81.42 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत दिए गए हैं. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी ज्ञान भवन में मौजूद रहे.
जिले को मिली करोड़ों रुपए की राशि सड़कों के चौड़ीकरण, चौक-चौराहों के डिजाइन में बदलाव, पेड़ पौधे लगाने, फुटपाथ लाइट इत्यादि पर खर्च किए जाएंगे. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एनडीए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. शहरों के विकास की गति देने को लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत आर्थिक मजबूती दी जा रही है, जिसमें पटना जिले को यह राशि आवंटित हुई है. इस राशि से शहर को विकसित और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी.
शहरी क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए साल 2024-25 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना शुरू हुई. इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण कराया जाएगा जो राष्ट्रीय राजमार्ग या पथ निर्माण विभाग के पथों और मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा. इसके अलावा ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में भी सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी. योजना के तहत सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल आदि के विकास का ख्याल रखा जाएगा. यह योजना शहर में जाम से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए शुरू की गई है.
81.42 करोड़ रुपए की राशि में से 53 करोड़ 52 लाख रुपए पटना नगर निगम क्षेत्र को दिए गए हैं. इसके अलावा दानापुर को 5 करोड़ 79 लाख, मसौढ़ी को 2 करोड़ 65 लाख और फुलवारीशरीफ को 2 करोड़ 59 लाख रुपए की राशि दी गई है. इस राशि से सड़कों के बीच पुल-पुलियों और संकरे मोड को चौड़ा किया जाएगा. सड़कों और नालों के किनारे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे और पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाएगी. पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और उसपर लाइट की अच्छी व्यवस्था लगाई जाएगी. सड़कों के बीच डिवाइडर, हेडमास्ट लाइट इत्यादि पर भी यह राशि खर्च होनी है. तालाबों पार्क को इत्यादि का भी जीर्णोधार और सौंदर्यीकरण इस राशि से होगा.