उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. यहां बनारस से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे डीरेल हो गए. कानपुर- भरतपुर रेलखंड में यह हादसा हुआ. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 19168 कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान कानपुर भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास सुबह 2:30 बजे डीरेल हो गई.
रेलवे की ओर से बताया गया कि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है. लोको पायलट के अनुसार अचानक बड़ा पत्थर इंजन से टकराया जिस कारण इंजन गार्ड बुरी तरह डैमेज हो गया.
घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए हैं. ट्रेन के यात्रियों को बसों से कानपुर भेजा जा रहा है. रिलीफ ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची है. रेलवे की ओर से इमरजेंसी नंबर के साथ-साथ ट्रेन के रूट की भी जानकारी साझा की गई है.
ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी अहमदाबाद का इंजन आज तड़के 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखें किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गया. तेजी से टकराने के निशान ट्रेन में देखे गए हैं, साक्ष्य सुरक्षित है. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस सभी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि हादसे के बाद कुछ ट्रेन को रद्द किया गया है और कुछ के रूट को बदल गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 01823/01824, 11109, 01802/01801, 01814/01813, 01887/01888, 01889/01890 शामिल है. वही ट्रेन संख्या 11110, 22537, 20104 के रूट बदले गए हैं. रेलवे ने 24 घंटे के भीतर रूट को क्लियर करने के निर्देश दिए हैं.