झारखंड के जामताड़ा राइस मिल में मिली 'रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश' लिखी बोरी

जामताड़ा के राइस मिल में रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी बोरी मिल के अंदर मिली है. बोरी में चावल पैक कर उसे भेजने की तैयारी थी, जिसे प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिया है.

New Update
जामताड़ा राइस मिल

जामताड़ा राइस मिल

झारखंड के जामताड़ा के राइस मिल में बांग्लादेशी कनेक्शन मिला है. जामताड़ा के बेना स्थित राइस मिल में जिला प्रशासन की टीम और पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में खुलासा हुआ कि मिल से चावल को बांग्लादेश से भेजा जा रहा था. जिला प्रशासन की टीम ने जानकारी दी कि रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश लिखी बोरी मिल के अंदर मिली है. बोरी में चावल पैक कर उसे भेजने की तैयारी थी, जिसे प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिया है. प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया है और एक ट्रक चावल को अपने साथ ले गई है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मिल से चावल बांग्लादेश से भेजा जा रहा था. वहीं, जन वितरण प्रणाली के चावलों को भी गलत ढंग से दूसरे बोर में पैक कर खपाने का काम चल रहा था. पदाधिकारी के मुताबिक मिल में काफी दिनों से सिंडिकेट की तरह काम हो रहा था. सरकारी चावल को बांग्लादेश भेजा जा रहा था और आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. प्रशासन को सूचना मिली कि जन वितरण प्रणाली के चावल को खाया जा रहा है और मिल से बांग्लादेश भेजने की तैयारी हो रही है. जिसके बाद मिल में रेड की गई.

इधर मिल के मालिक शिबू परशुराम ने बताया कि उन्होंने कानूनी रूप से चावल की खरीदारी की थी, जिससे संबंधित कागज भी उनके पास मौजूद है. मिल के मालिक ने कहा कि उन्होंने ऑक्शन में 16000 क्विंटल पीडीएस के चावल की खरीदारी कुछ महीने पहले धनबाद, देवघर और जामताड़ा के गोदामों से की है. बांग्लादेशी बोरी कनेक्शन को लेकर मिल‌ मालिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मिलर ने बांग्लादेश भेजने के लिए चावल खरीदा था, जिसकी कुछ बोरियां बच गई थी.

Jamtara rice mill Bangladeshi connection jharkhand news Jamtara news