बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज का सत्र भी हंगामतर होने की आशंका है. हालांकि इस हंगामे के बीच दो विधेयक विधानसभा में पेश हो सकते हैं. सदन में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश करेंगे. इसके अलावा बेतिया राज की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर भी विधेयक पेश होगा.
भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल बेतिया राज की संपत्ति को निहित करने वाले बिल 2024 सदन में पेश करेंगे. बिल पारित हो जाने के बाद बेतिया राज की 7960 करोड़ की जमीन बिहार सरकार के अधिकार में आ जाएगी. मौजूदा समय में राज्य सरकार ही बेतिया राज की संपत्ति की देखभाल करती है. बता दें कि बेतिया राज की जमीन बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और उत्तर प्रदेश में भी मौजूद है.
मंगलवार को सत्र के दौरान विपक्ष स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था और वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी हंगामा खड़ा कर सकता है. पहले दिन भी माले ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले सदन के बाहर प्रदर्शन किया था.
आज प्रश्न काल में शिक्षा विभाग खान एवं भू तत्व विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पिछड़ा वर्ग अनियमित पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग से संबंधित प्रश्न लिए जाएंगे. जिसका जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. प्रश्न काल समाप्त होने के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यान आकर्षण में भी सदस्यों की ओर से प्रश्न रखे जाएंगे, जिसका सरकार जवाब देगी. सदन के दूसरे हाफ में सरकार की तरफ से विधेयकों को पेश किया जाएगा. जिस पर चर्चा के बाद बिल को सदन से पास कराया जाएगा.
बता दें कि पहले दिन विधानसभा उपचुनाव में जीते हुए विधायकों को शपथ भी दिलाया गया. जिसमें रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह, इमामगंज से हम की दीपा मांझी, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी शामिल रहीं. वहीं तरारी से निर्वाचित भाजपा के विधायक विशाल प्रशांत आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 हजार 697 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट रखा.