बिहार के 4 सत्ताधारी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष को मिली Y+ सुरक्षा

चुनावी माहौल के बीच बिहार के चार सत्ताधारी मंत्रियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया या गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और नीरज कुमार सिंह वाई प्लस सुरक्षा दी है.

New Update
विधानसभा अध्यक्ष को मिली Y+ सुरक्षा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष को मिली Y+ सुरक्षा

बिहार में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. राज्य के चार सीटों पर चुनावी माहौल बनने जा रहा है, मगर इन सीटों के चुनाव का असर पूरे राज्य में देखने मिल रहा है. इस चुनावी माहौल के बीच बिहार के चार सत्ताधारी मंत्रियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया या गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से सोमवार को इसके संबंध में पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक(विशेष शाखा) को पत्र भेजा गया. 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नीरज कुमार सिंह, सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जदयू एमएलसी संजय कुमार सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई है.  इनमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को वाई प्लस सुरक्षा की श्रेणी में रखा जाएगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नीरज कुमार सिंह को भी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. अररिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई, बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इन सभी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर डीजीपी को निर्देश भेजा गया है.

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार सरकार के विशिष्ट व्यक्तियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इसके पहले भी सत्ताधारी गठबंधन के कई नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया गया था, जिसमें जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को जेड़ श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. इनके अलावा मंत्री लेसी सिंह को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. हम के विधायक अनिल कुमार को वाइई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.

Y+ security bihar ministers security Nand Kishore Yadav in Y+ security