झारखंड में कई लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई, कल्पना सोरेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी Y सुरक्षा दी गई है.

New Update
झारखंड में बढ़ी सुरक्षा

झारखंड में बढ़ी सुरक्षा

झारखंड में 119 लोगों को वीआईपी की सुरक्षा को नए सिरे से ऑडिट किया गया है. झारखंड ( के विशेष शाखा ने वीआईपी की सुरक्षा को ऑडिट कर नई लिस्ट जारी की है.

Advertisment

नई लिस्ट में राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को Z+ की सुरक्षा मिली है.

कल्पना सोरेन को Y श्रेणी की सुरक्षा

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी Y सुरक्षा दी गई है.

Advertisment

राज्य के मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीजीपी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह सचिव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को Y की सुरक्षा मिली है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को Y+ सुरक्षा दी गई है. 

Z+ सुरक्षा में कुल 58 जवान होते हैं, जिसमें आवास में 10 शस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ राउंड द क्लॉक, दो एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक जिसमें 24 जवान दो शिफ्ट में, दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, 6 फ्रिस्कर-स्क्रीनर और 6 प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल होते हैं.

Z सिक्योरिटी में कुल 33 जवान होते हैं, जिसमें आवास में 10 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ, 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट, दो वाचर, 3 प्रशिक्षित चालक शामिल होते है.

Y सुरक्षा में 11जवान होते हैं, जिसमें आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ, वाई- कुल 8 जवान, आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, व तीन पीएसओ, एक्स- कुल तीन, तीन पीएसओ शामिल होते है.

kalpana soren security Mahendra Singh Dhoni Y category security