जापान में शानशान तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 3 लोगों की मौत, लाखों लोग अंधेरे में

जापान में इस साल का सबसे ताकतवर तूफान शानशान आया है. शानशान तूफान ने जापान में अब तक तीन लोगों की जान ले ली है. तूफान के कारण लाखों लोगों के घर में अंधेरा हो गया है.

New Update
 जापान में शानशान तूफान

जापान में शानशान तूफान

जापान में इस साल का सबसे ताकतवर तूफान शानशान आया है. शानशान तूफान ने जापान में अब तक तीन लोगों की जान ले ली है. 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे इस तूफान के कारण लाखों लोगों के घर में अंधेरा हो गया है. 2.5 लाख से अधिक घरों की बिजली तूफान के कारण गुल हो गई है. भारी बारिश, तेज हवाओं के कारण हवाई सेवाएं भी बाधित हुई है. इस बड़े तूफान से बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याएं खड़ी हो गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान शानशान ने गुरुवार सुबह दक्षिणी क्यूशू के पास दस्तक दिया. जहां 24 घंटे में 60 सेमी तक बारिश होने की संभावना है.

इस ताकतवर तूफान और खराब मौसम को देखते हुए लोगों से सामुदायिक केन्द्रों और अन्य सुविधाओं में शरण लेने की अपील की गई है. चेतावनी जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह तूफान इस क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक हो सकता है.

अब तक तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक लापता और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

शानशान के कारण 219 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को जापान ने रद्द किया है. सरकार ने बताया कि तूफान के कारण दो राज्यों के आठ लाख लोगों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है. राजधानी टोक्यो में फिलहाल बुलेट ट्रेन, ट्रेन, उड़ान, डाक सेवा अगले आदेश तक रोक दी गई है. 

आपदा प्रबंधन मंत्री योशिफुमी ने बताया कि तूफान के कारण तेज हवाओं के चलने ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है. क्यूशू क्षेत्र में सुपरमार्केट और अन्य स्टोर को भी बंद रखने की अपील की गई है.

Japan News Shanshan Storm in Japan