शेखपुरा के स्कूल में ड्रेस नहीं बुर्का पहने कर आती है, मिला प्रिंसिपल को मारने की धमकी

शेखपुरा के स्कूल में प्रधानाध्यापक को छात्राओं ने जान से मारने की धमकी दे दी है. प्रिंसिपल जब भी छात्राओं को बुर्खे की जगह स्कूल ड्रेस में आने के लिए कहने हैं तो छात्राओं के परिजन स्कूल में हंगामा करते हैं.

New Update
बुर्खे पर लगी रोक

शेखपुरा के स्कूल में ड्रेस नहीं बुर्का पहने कर आती है

बिहार के शेखपुरा में एक स्कूल से अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. शेखपुरा के स्कूल में प्रधानाध्यापक को छात्राओं ने जान से मारने की धमकी दे दी है.

दरअसल स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं को हिजाब की जगह स्कूल ड्रेस में आने के लिए बोला था. जिसके बाद नाराज छात्राओं ने प्रिंसिपल को धमकी दे डाली. इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय से आने वाली छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी करने की भी धमकी दी है. मामला शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है.

हिजाब नहीं पहने पर मिला प्रिंसिपल को मारने की धमकी

स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र चौधरी ने कुछ लड़कियों को हिजाब पहन करने से मना कर दिया था. जिसके बाद से ही बवाल खड़ा हो गया है. 29 नवंबर को मुस्लिम समुदाय के कई लोग स्कूल में जबरदस्ती घुस गए, उन्होंने प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दी और स्कूल को बंद करने की चेतावनी दे दी. प्रिंसिपल ने बताया कि जब भी छात्राओं को स्कूल में बुर्खा की जगह स्कूल ड्रेस पहनने के लिए कहा जाता है तब लड़कियों के परिजन आ कर धमकी देते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल ने इस मामले में कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की भी मांग की है.

स्कूल ड्रेस की जगह हिजाब और बुर्का पहनकर स्कूल

स्कूल में मुस्लिम छात्र-छात्राओं की तादाद ज्यादा है. सरकारी योजना के तहत सभी को स्कूल ड्रेस के पैसे मिलते हैं. लेकिन प्रिंसिपल के अनुसार मुस्लिम छात्राएं स्कूल ड्रेस की जगह हिसाब और बुर्खा पहनकर स्कूल पहुंचती है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है. स्कूल के नियमों के अनुसार ड्रेस पहन कर आना सख्त जरूरी है. घटना के बारे में जांच की जाएगी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से बात की जाएगी.

Bihar shekhpura hijabban school dress