झारखंड में आज शिवराज सिंह चौहान की ताबड़तोड़ रैलियां, 2 जगहों पर करेंगे सभाएं

शिवराज सिंह चौहान आज राज्य में दो धुआंधार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें वह सबसे पहले 11 बजे पलामू जिले के हुसैनाबाद और 2 बजे लोहरदग्गा में चुनावी सभा करेंगे.

New Update
शिवराज सिंह चौहान की रैली

शिवराज सिंह चौहान की रैली

झारखंड में विधानसभा का चुनावी बिगुल सुनाई देने लगा है. आए दिन राज्य में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा भी यहां लगने लगा है. इसमें भाजपा के आला नेताओं का भी आगमन लगा रहता है. चुनावी तैयारी में लगी भाजपा आज से अभियान को और धार देने जा रही है, जिसके लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं का प्रचार अभियान प्रस्तावित है. इस चुनावी अभियान में हिस्सा लेने केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान आज झारखंड आ रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान शनिवार को राज्य में दो धुआंधार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें वह सबसे पहले 11 बजे पलामू जिले के हुसैनाबाद के हैदर नगर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 2:00 लोहरदगा जिले के बिशनपुर के सेन्हा में जनसभा करेंगे. शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी आज चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में थामेंगे. आज सुबह 11 बजे वह सिमडेगा जिले के जेलडेगा स्थित एसएस हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सिमडेगा के केरसई रोड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. तीसरी जनसभा मरांडी दोपहर 2:30 बजे से धनबाद के बाघमारा के मुराईडीह बरोरा मैदान में करेंगे.

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज झारखंड पहुंचेंगे. शनिवार को केंद्रीय मंत्री शाह रांची में भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी और प्रचार अभियान के समीक्षा करेंगे. रविवार को वह घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को पीएम मोदी भी झारखंड में चुनावी सभा करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे फेज का 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Shivraj Singh Chouhan in Jharkhand