मंगलवार को थाईलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां स्कूली बस में आग लगने के कारण दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. इनमें कई स्कूली छात्र भी शामिल है. न्यूज़ एजेंसी AFP में छपी खबर के मुताबिक बस में कुल 44 लोग मौजूद थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर छपने तक रेस्क्यू जारी था. इस हादसे में झुलसने से भी कई बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि 22 लोग बस की आग में मारे गए है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है
आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि टायर फटने के कारण बस में आग लग गई होगी.
बैंकाक पोस्ट के अनुसार यह बस एक स्कूल से बच्चों को लेकर जा रही थी इसी दौरान आग लगने की घटना हुई. घटना आज दोपहर 12:00 बजे की बताई जा रही है. बस में आग लगने की सूचना फायर एंड रेस्क्यू थाईलैंड और थाई टीबीएस को दी गई. टीबीएस के मुताबिक बस में 38 छात्र और 6 टीचर्स यात्रा कर रहे थे. बस में 3 से लेकर 15 साल तक के बच्चे मौजूद थे.
झकझोर देने वाली इस घटना पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाईतोंग्तार्न शिनावात्रा ने शोक जताया है. उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर पहुंच हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है. खबरों के मुताबिक बस में आग लगने के बाद वह इतना गरम था कि अंदर जाना मुश्किल हो गया था. जिस कारण काफी देर तक कई शव बस में जलते रहे. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.