बिहार के सीएम पर बनेगी शॉर्ट फिल्म, नाम होगा 'नीतीश कुमार का बिहार'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऊपर शॉर्ट फिल्म बनाई जाएगी. जिसका नाम ‘नीतीश कुमार का बिहार’ होगा. फिल्म में 2005 से पहले और 2005 के बिहार के बाद की झलक होगी.

New Update
सीएम पर बनेगी शॉर्ट फिल्म

सीएम पर बनेगी शॉर्ट फिल्म

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार एक ओर जहां योजनाओं को समय से पहले पूरा करने की कवायद में है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सीम कुमार का बेहतर प्रचार-प्रसार करने में लगी है. इस कड़ी में भाजपा ने सीएम के ऊपर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऊपर शॉर्ट फिल्म बनाई जाएगी. जिसका नाम ‘नीतीश कुमार का बिहार’ होगा. फिल्म में 2005 से पहले और 2005 के बिहार के बाद की झलक होगी. सोमवार को जदयू दफ्तर में एनडीए के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 2005 के पहले के बिहार को देख कर लोगों का खून खौल जाएगा. इसमें हीरो के तौर पर खुद नीतीश कुमार होंगे.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस फिल्म के जरिए विपक्ष को जवाब दिया जाएगा. जिसके लिए 2005 से पहले के बिहार और 2005 के बाद के बिहार को फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश होगी कि 2005 के पहले बिहार की क्या हालत थी और जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से बिहार की क्या स्थिति है. फिल्म को हर गांव से लेकर प्रखंड तक एक अभियान के तहत लोगों को दिखाया जाएगा. यह फिल्म एक क्रांति होगी, जिससे लोगों के अंदर नीतीश कुमार के लिए श्रद्धा बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि नए साल में 15 जनवरी से एनडीए में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें एनडीए के नेता कार्यकर्ता पूरी एकता और बेहतर तालमेल के साथ जुड़ेंगे. एनडीए का नारा है 2025 में 225 पार.

Nitish Kumar News Short film on Nitish Kumar Bihar NEWS