माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स(Twitter) दुनिया भर में आज एक बार फिर डाउन हो गया है. गुरुवार को सुबह 11 बजे से ही एक्स(Twitter) के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स(Twitter) डाउन होने से लोगों को आम से लेकर खास जानकारियों तक के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी जानकारियों को # इस्तेमाल कर एक्स पर पोस्ट करते, लेकिन अभी कुछ देर से लोगों को एक्स(Twitter) पर कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है.
एक्स पर कुछ भी चीज सर्च नहीं किया जा सक रहा है और ना ही उसे रिफ्रेश किया जा सकता है. लोगों को ट्वीट, रीट्वीट और पोस्ट तक नहीं दिखाई दे रहे हैं. सुबह से ही ट्विटर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया है, जिसके बाद कुछ ट्वीटस #TwitterDown से ट्रेंड कर रही है. सुबह 11:30 बजे तक एक्स पर 8000 से ज्यादा #TwitterDown के ट्वीट्स हो चुके हैं. यह ट्वीट इंडिया सहित पूरे विश्व में ट्रेंड कर रहे हैं.
एक्स डाउन होने के बाद लाखों लोगों को ट्विटर चलाने में समस्या आ रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के आउटरेज को ट्रैक करने वाली डाउन डिक्टेटर ने बताया कि 21 दिसंबर को दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 7000 से अधिक यूज़र ने ट्विटर डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
स्टैटिक्स के मुताबिक एक्स अकाउंट के दुनिया भर में 33 करोड़ से ज्यादा यूजर है. अकेले अमेरिका में 9.5 करोड़ लोग एक्स का इस्तेमाल करते हैं और भारत में 2.20 करोड़ एक्स यूजर्स है. हर दिन करीब 50 करोड़ पोस्ट एक्स पर किए जाते हैं.
एक्स का पिछला नाम ट्विटर हुआ करता था, जिससे 2006 में लॉन्च किया गया था. 27 अक्टूबर 2022 को एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था और इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया गया था. यह चौथा मौका है जब एलन मस्क के एक्स का अधिग्रहण करने के बाद यह डाउन हो गया है.