1 दिसंबर से बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं, शिक्षकों के स्कूल का समय 9-5 बजे तक

1 दिसंबर से मिशन दक्ष के लिए इस नए टाइम टेबल को राज्य के सरकारी स्कूलों में लागू किया जा रहा है. मिशन दक्ष के तहत स्कूल में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों को स्पेशल क्लास दी जाएगी.

New Update
बच्चों के स्कूल की टाइमिंग बदली

1 दिसंबर से बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं

बिहार में राजकीय, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल बदल दिया है.

मंगलवार को विभाग ने नया टाइम टेबल जारी किया है. यह टाइम टेबल 1 दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों में लागू होगा. नए टाइम टेबल में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों की स्पेशल क्लास ली जाएगी. 1 दिसंबर से मिशन दक्ष के लिए इस नए टाइम टेबल को अपनाया जा रहा है. नए टाइम टेबल के आधार पर ही स्कूल बंद और शुरू होंगे, स्कूल अपने हिसाब से इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेगा.

अगर स्कूल में किसी भी क्लास का बोर्ड या सेंटर एग्जाम हो रहा है तो दूसरे बच्चों का क्लास सस्पेंड नहीं किया जाएगा. शनिवार को पूरे दिन स्कूल में गतिविधि होगी, लंच के बाद पढ़ाई भी होगी. और इसके बाद बाल संसद और अभिभावकों के साथ बैठक भी होगी.

शिक्षकों के स्कूल का समय 9-5 बजे तक

शिक्षा विभाग के अनुसार सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक स्कूल खुले रहेंगे. और सभी शिक्षकों को 5:00 बजे तक स्कूल में ड्यूटी देनी होगी. मिशन दक्ष के तहत 3:30 बजे से स्पेशल क्लास का संचालन होगा और शाम को 4:15 से 5:00 बजे तक टीचर्स बच्चों का होमवर्क चेक करेंगे.

मुख्य सचिव केके पाठक ने अब शिक्षकों को मीडिया, सोशल मीडिया और अखबारों में बयान देने पर रोक लगा दी है. साथ ही शिक्षक संघ की मान्यता को भी अपर मुख्या सचिव ने रद्द कर दिया है. 

नए टाइम टेबल के अनुसार सुबह 9:00 बजे से स्कूल खुल जाएंगे. प्रार्थना और योग के बाद 9:30 बजे से 10:10 तक का पहला क्लास होगा. दूसरा क्लास 10:10 से 10:50 तक, तीसरा 10:50 से 11:30 तक, चौथा क्लास 11:30 बजे से 12:10 तक होगा. मिड डे मील और लंच का समय 12:10 से 12:50 तक किया गया है.

पांचवा क्लास 12:50 से 1:30 बजे तक, छठा क्लास 1:30 बजे से 2:10 तक, सातवां क्लास 2:10 से 2:50 तक, आठवां क्लास 2:50 से 3:30 बजे तक होगा. जिसके बाद 3:30 बजे बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी.

केके पाठक ने बताया है कि एक टीचर को अधिकतम पांच बच्चों को स्पेशल क्लास देनी होगी इससे ज्यादा नहीं. अगले साल 2024 में राज्य के 25 लाख बच्चों की परीक्षा ली जाएगी. बच्चों के फ़ेल होने पर सम्बंधित स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स पर विभागीय कार्यवाही होगी.

biharboardschool kkpathak missiondaksh Bihar