बिहार की सभी पंचायतों में बनेंगे स्पोर्ट्स क्लब, अगले महीने से शुरू होगी योजना

बिहार में अगले महीने से सभी नगर और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब की शुरुआत होने जा रही है. सितंबर महीने से सभी ग्राम पंचायत में खेल क्लब गठित होंगे.

New Update
पंचायतों में बनेंगे स्पोर्ट्स क्लब

पंचायतों में बनेंगे स्पोर्ट्स क्लब

बिहार में अगले महीने से सभी नगर और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब की शुरुआत होने जा रही है. सितंबर महीने से सभी ग्राम पंचायत में खेल क्लब गठित होंगे. पुराने क्लबों का पंजीकरण भी अगले महीने शुरू होगा. इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही पोर्टल लॉन्च करेगी. खेल क्लब के गठन की नियमावली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तैयार की जाएगी. खेल विभाग की ओर से इसमें कुछ बदलाव के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार तत्पर नजर आ रहे हैं. बीते एक दो सालों में उन्होंने खेलों के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसमें मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, साथ ही इस साल खेल विभाग का गठन और आज राजगीर में पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार खेल क्लब के गठन के नियमावली से राज्य के 154 नगर और 8 हजार ग्राम पंचायतों में अलग-अलग खेलों की सुविधा शुरू होगी. स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की मांग, भौगोलिक स्थिति, जमीन की उपलब्धता और महत्ता को देखते हुए इसे तैयार किया जाएगा. किस पंचायत में कौन से खेल विशेष रूप से खेला जाता है, इसे ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार पंचायत में आवश्यक खेल सामग्री के अलावा नकद राशि भी देगी. पंचायत में मैदान की सुविधा के लिए भी काम जल्दी शुरू होगा. खेल के लिए जमीन स्कूल-कॉलेज परिसर, सार्वजनिक स्थल आदि हो सकते हैं. अगर किसी पंचायत में जमीन की उपलब्धता नहीं है, तो सरकार अधिग्रहण की प्रक्रिया भी करेगी.

खेल विभाग के पदाधिकारी के मुताबिक किसी पंचायत में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट खेले जाने वालों की संख्या अधिक होगी, तो वहां खेल का बड़ा मैदान बनवाया जाएगा. जिससे खेल को बढ़ावा मिलेगा. इसी तरह जिन पंचायत में मैदान छोटे होंगे वहां वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेल की सुविधा को विकसित कराया जाएगा. इंडोर गेम और एथलेटिक्स के लिए भी व्यवस्थाएं शुरू की जाएंगी.

Bihar NEWS sports club in Bihar sports club in bihar panchayat