राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच में झगड़े के बाद तनाव बढ़ गया है. शुक्रवार को उदयपुर के सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें एक समुदाय विशेष के लड़के पर दूसरे समुदाय के लड़के ने चाक़ू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद शहर में पथराव, तोड़फोड़, आगजनी जैसे हालात हो गए. शाम 7:00 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद कलेक्टर ने धारा 163 लागू किया है.
इलाके में इंटरनेट भी शुक्रवार की शाम से शनिवार रात 10:00 बजे तक बंद किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हालात की निगरानी कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक उदयपुर के एक स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाले छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना शिक्षकों और अन्य स्टाफ को लगने के बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया. छात्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार गाली गलौज, मारपीट और धमकी देने की भी घटना हुई थी. लेकिन शुक्रवार को मामला हाथ से बाहर चला गया.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार की दोपहर सड़कों को जाम कर लिया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों को आग भी लगा दिया गया. हालात को काबू में करने के लिए उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उदयपुर में सरकारी, प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे. शहर में 23 फायर ब्रिगेड, 100 फायरमैन, 15 थानों के अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया है. साथ ही अस्पताल के गेट पर भी 100 जवानों को तैनात किया गया है.
इधर भाजपा नेता ने आरोपी छात्र के घर बुलडोजर कार्रवाई की मांग रखी है. भाजपा नेता फूल सिंह मीणा ने कहा किया घटना बेहद दुख है. उदयपुर में इस घटना ने दंगे का रूप लिया है. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए, ताकि ऐसे हादसे आगे चलकर ना हो.