18 जून की STET और DELEd परीक्षा स्थगित, जानें नई तारीख

18 जून को आयोजित होने वाली डीएलएड और एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन बीएसईबी ने रद्द कर दिया है. इन दोनों परीक्षाओं को बीएसईबी ने बकरीद को देखते हुए स्थगित किया है.

New Update
STET और DELEd परीक्षा स्थगित

STET और DELEd परीक्षा स्थगित

17 जून को बकरीद मनाया जाने वाला है. इसके बाद 18 जून को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) ने डीएलएड और एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन किया था. इन दोनों परीक्षाओं को बीएसईबी ने बकरीद को देखते हुए स्थगित कर दिया है.

डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 के लिए 18 जून को परीक्षा का आयोजन होना था, जिसके संबंध में बीएसईबी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा गया है कि 17 जून को बकरीद के मद्देनजर पहले दिन यानी 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है. अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी इसके लिए आने वाले दिनों में सूचना जारी कर बताया जाएगा. वही 19 से 25 जून तक पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी.

मालूम हो कि 19 से 25 जून के बीच दो पालियों में डीएलएड की परीक्षा आयोजित हो रही है. जिसमें सुबह 9:30 बजे से 12:45 के बीच पहली पाली की परीक्षा और दोपहर 2:00 से शाम 5:15 के बीच दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित होगी.

इधर एसटीईटी-2024(प्रथम) के तहत 18 जून को परीक्षा का आयोजन होना था. जिसमें पेपर 2 (11th-12th) की परीक्षा को भी बकरीद के कारण स्थगित किया गया है. एसटीईटी-2024 परीक्षा के लिए भी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

STET and DELEd exam STET exam postponed 18 june STET exam cancelled BSEB news