पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में पथराव और फायरिंग, नदवी और इकबाल के बीच झड़प

पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच में झड़प हो गया. झड़प के बाद दोनों गुटों ने कॉलेज कैंपस में फायरिंग और बमबारी की है. घटना के बाद से कॉलेज के छात्रों में डर है.

New Update
पटना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी

पटना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी

पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच में झड़प हो गया. इस झड़प में दोनों पक्षों से गोलीबारी और बमबारी की घटना सामने आ रही है.

पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो पक्षों के बीच में पहले किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद गोलीबारी और बमबारी की गई. पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी में दो दिनों पहले दो पक्षों के बीच में लड़ाई हुई थी. वर्चस्व को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज के मौलाना अबुल हसन अली नदवी अल्पसंख्यक छात्रावास और इकबाल छात्रावास के बीच में यह लड़ाई हुई है. दोनों के बीच में पुरानी रंजिश कई दिनों से चली आ रही है.

घटना के बाद कैंपस में चारों ओर पत्थर बिखरे पड़े हैं. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार घटना के बाद कैंपस में पहुंचे जहां पुलिस की टीम कैंपस में घटना की जांच कर रही है. 

Bihar firing stonepelting Patna University campus