छात्रों ने 9 सितंबर को बुलाया बिहार बंद, परीक्षा में डोमिसाइल लागू करने की मांग

शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर छात्र नाराजगी जाहिर करेंगे, जिसके लिए 9 सितंबर को छात्रों ने बिहार बंद का आवाहन किया है.

New Update
बिहार बंद

बिहार बंद

बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीतू की लागू करने की मांग बीते कई दिनों से हो रही है. छात्रों ने इसे लेकर कई बार अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, जो एक बार फिर देखा जाने वाला है. आने वाले 9 सितंबर को डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्र युवाओं की ओर से बिहार बंद का आवाहन किया गया है. बीपीएससी की ओर से चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर छात्र नाराजगी जाहिर करेंगे.

बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षा का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट के पहले छात्रों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डोमिसाइल लागू करने की मांग रखी है. छात्रों की ओर से वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की भी मांगा की जा रही है. पिछले दिनों बीपीएससी ऑफिस,पटना के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा के परिणाम से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो ताकि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी बिहार का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर राज्य में नियुक्त न हो जाए. छात्रों का आरोप है कि बीते दो परीक्षाओं में बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्तियां हुई है. फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट, फर्जी निवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाकर शिक्षकों ने नियुक्तियों ली है, जिस पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

छात्रों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि रिजल्ट से पहले डॉक्यूमेंट की जांच हो. सुप्रीम कोर्ट बनाने स्टेट ऑफ महाराष्ट्र के 2019 में जारी आदेश में कोर्ट ने कहा कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया रिजल्ट से पहले पूरी होनी चाहिए. ताकि किसी उम्मीदवार के दस्तावेज में त्रुटि मिले तो उसका रिजल्ट रोका जा सके या अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जा सके. कोर्ट के आदेश के बाद भी बीपीएससी व शिक्षा विभाग मनमाने तरीके से नियुक्तियां कर रहा है.

domicile in state exam Bihar NEWS Bihar Bandh on 9 September