Supaul: नीलगाय का आतंक, सरकार की दुविधा से परेशान जिले के किसान
जहाँ किसानों का जीवन नीलगाय के आतंक से कितना परेशान हो गया है. नीलगाय के हमले किसानों के लिए कितनी बड़ी समस्या बन चुकी है, और इस समस्या का कोई सही समाधान क्यों नहीं मिल रहा है, इस पर हम चर्चा करेंगे.
इस विडियो में आप देखेंगे नील गाय गांव वाले का जीवन किस तरह से अस्त - व्यस्त कर दी है. जहाँ किसानों का जीवन नीलगाय के आतंक से कितना परेशान हो गया है. नीलगाय के हमले किसानों के लिए कितनी बड़ी समस्या बन चुकी है, और इस समस्या का कोई सही समाधान क्यों नहीं मिल रहा है, इस पर हम चर्चा करेंगे.
सुपौल जिला में वैकल्पिक खेती और सब्जी के साथ मक्के की खेती किया जाता है, और इन फसलों से किसानों को सामर्थ्य होती है कमाई करने की. लेकिन आजकल, नीलगायों के बढ़ते आतंक के कारण, नीलगायों ने किसानों की पूरी मेहनत को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने लगभग 300 किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप, किसानों के पास बेचने के लिए कुछ नहीं बचा है.