झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11000 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. जिसमें सबसे अधिक पैसा महिला बाल विकास विभाग को आवंटित किया गया है. जिसके तहत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
विधानसभा में 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश हुआ. बजट पेशकश के बाद कार्यवाही को गुरुवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
बजट में स्कूली शिक्षा, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, गृह कारा, ऊर्जा विभाग और कृषि पशुपालन विभाग पर ज्यादा फोकस रखा गया है. स्कूली शिक्षा विभाग के लिए 272 करोड़, पथ निर्माण विभाग के लिए 17.15 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 194.28 करोड़, गृह कारा विभाग के लिए 445. 96 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 2577.92 करोड़ और पशुपालन विभाग के लिए 250.06 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
आज बजट पेशकश से पहले सदन शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने राज्यपाल की अभिभाषण को लेकर भेजे गए संदेश को पढ़ा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपना अभिभाषण पढ़ा और सदन की कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया.