देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण कुछ देर रुक रहा. पीएम मोदी आज बिहार-झारखंड दौरे पर थे. चुनावी जनसभा को संबोधित कर पीएम देवघर से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आग जाने से देवघर एयरपोर्ट पर विमान को रोकना पड़ा. जिस कारण पीएम को दिल्ली लौटने में कुछ देर हुई.
पीएम मोदी ने आज जमुई जिले से जनजातीय समुदायों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की. जमुई से पीएम ने 6640 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हुआ था, जहां से पीएम ने बिरसा मुंडा के स्मारक सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया. बता दें कि साल 2021 में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई थी.
जमुई की जनसभा से पीएम ने आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता न देने पर पिछली सरकार की आलोचना की. पीएम ने कांग्रेस या किसी भी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी का सारा श्रेय सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने का प्रयास किया गया. उन्होंने सवाल किया कि अगर हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली तो बिरसा मुंडा ने उलगुलान आंदोलन क्यों शुरू किया. पीएम ने कहा कि आदिवासी समुदायों को पिछली सरकार ने वो मान्यता नहीं दी, जिसके आदिवासी हकदार थे.