तेज प्रताप को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां, थाने में FIR दर्ज

तेज प्रताप यादव ने भागलपुर के डॉक्टर आर्यन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन पर मानसिक प्रताड़ना, सोशल मीडिया पर बदनामी और फोन पर धमकी देने जैसे आरोप पूर्व मंत्री ने लगाए हैं.

New Update
तेज प्रताप को मिली धमकी

तेज प्रताप को मिली धमकी

लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को ऑनलाइन धमकी मिल रही है, जिसके खिलाफ उन्होंने पटना सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है. तेज प्रताप यादव ने भागलपुर के डॉक्टर आर्यन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन पर मानसिक प्रताड़ना, सोशल मीडिया पर बदनामी और फोन पर धमकी देने जैसे आरोप पूर्व मंत्री ने लगाए हैं.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि आर्यन खुद को डॉक्टर बताता है और उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. इस मामले की जानकारी उन्होंने भागलपुर के एसपी को भी दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

पटना सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक डॉक्टर आर्यन यादव (पिता डॉ मनोज कुमार बंधु, पता दुर्गाबाड़ी मसाकचक) भागलपुर निवासी है. तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि भागलपुर में कार्यक्रम की झूठी जानकारी के बैनर-पोस्टर के माध्यम से आर्यन लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. वह पहले भी तेज प्रताप यादव के नाम पर काफी फ्रॉड कर चुका है और कई लोगों से पैसे भी लिए हैं. वह आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त रहता है और पूर्व मंत्री का नाम लेकर लोगों के बीच गलत जानकारी फैला रहा है. जिस कारण पूर्व मंत्री मानसिक तनाव में है और इससे आहत रहते हैं.

threats to Tej Pratap Yadav Tej Pratap Yadav News Bihar NEWS patna news