तेज प्रताप यादव ने पहले कर दिया ऐलान, अगले साल इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

तेज प्रताप यादव् ने आगामी चुनाव के लिए अपनी सीट का ऐलान कर दिया. रविवार को उन्होंने वैशाली में कहा कि वह महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

New Update
तेज प्रताप यादव ने किया ऐलान

तेज प्रताप यादव ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए काफी पहले से ही तैयारियां चल रही हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता सभी अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं. जिस कड़ी में राजद नेता तेज प्रताप यादव भी लग चुके हैं. रविवार को तेज प्रताप यादव वैशाली पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी चुनाव के लिए अपनी सीट का ऐलान कर दिया. वैशाली में उन्होंने कहा कि वह महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. 

तेज प्रताप यादव हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक नीजि अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने महुआ में सड़क बनवाई है, अस्पताल बनवाया है और इस क्षेत्र का विकास करवाया है. अगर मैं चुनाव नहीं लडूंगा, तो कौन लड़ेगा. जनता बुला रही है तो हम महुआ जाएंगे. यह मेरा पुराना क्षेत्र है.

महुआ सीट से तेज प्रताप यादव 2015 में चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि 2020 में यहां से टिकट नहीं मिला. 2020 में राजद विधायक मुकेश रोशन ने यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मौजूदा समय में लालू यादव के बड़े लाल हसनपुर से विधायक हैं, मगर अब वह अपनी सीट बदलने के लिए विचार कर रहे हैं. हालांकि चुनाव में अभी वक्त है, मगर तेज प्रताप यादव की इस इच्छा पर पार्टी के आलाकमान से मुहर लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Bihar Assembly election 2025 Tejpratap yadav news Bihar NEWS