बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी की तर्ज पर बिहार में भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में हलाल प्रोडक्ट से आतंकवादी गतिविधियों के होने की बात कही है.
गिरिराज सिंह के इस मांग के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को लपेटे में ले लिया है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सचिवालय परिसर में कहा कि भाजपा के लोग अच्छी तरह से जान लें कि लोगों का पेट नौकरी देने से भरेगा, विकास करने से भरेगा. मस्जिद और मंदिर में घंटा बजाने से कुछ नहीं होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू मुसलमान करते हैं. भाजपा के लोगों और हमारी सरकार में यही फर्क है. हम लोग रोजगार देते हैं, विकास की बात करते हैं और वह लोग धर्म, हिंदू-मुसलमान, मंदिर और मस्जिद की बात करते हैं.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि हलाल कारोबार देश विद्रोही है. जिस तरह से पड़ोसी राज्य में प्रतिबंध लगाया गया है उसी तर्ज पर हमारे राज्य में भी इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.