छात्रों की मांग के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, BPSC आयोग से की ये मांग

70वीं बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की मांग छात्र बीते कई दिनों से कर रहे हैं. जिसके समर्थन में राजद नेता तेजस्वी यादव भी उतर गए हैं.

New Update
 नॉर्मलाइजेशन के समर्थन में तेजस्वी यादव

नॉर्मलाइजेशन के समर्थन में तेजस्वी यादव

70वीं बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की मांग छात्र बीते कई दिनों से कर रहे हैं. छात्रों के इस मांग को राजद नेता तेजस्वी यादव का भी समर्थन मिला है. राजद नेता ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को एक ही दिन, एक पैटर्न और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि बीपीएससी ने कोचिंग माफियाओं के कहने पर एग्जाम पैटर्न को बदला है, जिससे लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है.

पूर्व डिप्टी सीएम ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया. वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है. आयोग ने अभी तक नॉर्मलाइजेशन पर चुप्पी साध रखी है. बीपीएससी को परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के आकलन पद्धति पर रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र विरोधी एनडीए सरकार से हमारी मांग है कि परीक्षा को एक दिन में, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में बिना पेपर लीक किए कराया जाए.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आयोग को अभ्यर्थियों की समस्याओं और मांग पर संज्ञान लेना चाहिए. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख से दो-तीन दिन पहले तक सर्वर ठीक से काम नहीं किया, जिस कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए.

बता दें कि 70वीं बीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होगा, जिसके लिए साढ़े 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग ने इस बार सबसे अधिक 2035 पदों पर भर्तियां निकाली है.

tejashwi yadav news 70th BPSC exam Normalisation in 70th BPSC exam