तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार की सत्ता में संरक्षित हैं अपराधी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरीय बिहार में अपराध को सत्ता के द्वारा संरक्षित बताया और बलात्कारियों के मनोबल को बढ़ता हुआ बताया है.

New Update
सत्ता में संरक्षित अपराधी

सत्ता में संरक्षित अपराधी

देशभर में जहां एक ओर कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिहार में भी रेप जैसी भयावह घटना को पूर्व डिप्टी सीएम ने रेखांकित किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरीय बिहार में अपराध को सत्ता के द्वारा संरक्षित बताया और बलात्कारियों के मनोबल को बढ़ता हुआ बताया है.

सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में महिलाओं के साथ हुई रेप, बलात्कार, अपहरण, हत्या घटनाओं को लेकर पोस्ट किया है. जिसमें सबसे पहले तेजस्वी यादव ने दरभंगा रेप की घटना को लेकर लिखा-  दरभंगा में 𝟏𝟑 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 𝐅𝐈𝐑 करने में 𝟒 दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और 𝟒 दिन लगाए. भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन! 

मुज़फ़्फ़रपुर में माँ-बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हैवानों ने नाबालिग के ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को काटा, बाद में हत्या कर अर्धनग्न शव को पोखर में फेंका.

मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय लड़की की घर में घुस कुल्हाड़ी से काट कर हत्या!

वैशाली में 𝟐𝟕 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या.

बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है यह उसकी 𝟐-𝟑 दिन की एक छोटी सी बानगी है.

Bihar Crime News tejashwi yadav news Tejashwi Yadav on Bihar crime