तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा समस्तीपुर में खत्म, आज दरभंगा में डालेंगे डेरा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दो दिवसीय समस्तीपुर कार्यकर्ता संवाद यात्रा बुधवार शाम खत्म हो गया. समस्तीपुर के कार्यक्रम के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम का अगला पड़ाव दरभंगा होगा.

New Update
तेजस्वी यादव समस्तीपुर में

तेजस्वी यादव समस्तीपुर में

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दो दिवसीय समस्तीपुर कार्यकर्ता संवाद यात्रा बुधवार शाम खत्म हो गया. समस्तीपुर के कार्यक्रम के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम का अगला पड़ाव दरभंगा होगा. जहां वह आज कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचेंगे. समस्तीपुर में करीब 4 घंटे तक कर्पूरी सभागार में तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम किया, जिसमें पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और उन्हें वरीयता भी दी गई. कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर के साथ वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में लोकल उम्मीदवार की मांग रखी. राजद नेता से कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़े.

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए पटना मुख्यालय से ही व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा, जिसमें कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे. पटना से ही इस पर कार्रवाई के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. वही कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने यह कह दिया कि वह अभी टिकट बांटने के मकसद से नहीं आए हैं, बल्कि पार्टी को मजबूत बनाने आए हैं.

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए तेजस्वी यादव समस्तीपुर पहुंचे थे. यहां समस्तीपुर विधानसभा के अलावा कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. कार्यक्रम में महिला राजद कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी देखी गई. कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद खत्म कर तेजस्वी यादव शाम 5:00 बजे परीसदन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रमुख राजद कार्यकर्ताओं और जिला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.

बता दें कि कार्यकर्ता संवाद यात्रा के पहले फेज में तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. 12-13 सितंबर को दरभंगा में संवाद यात्रा के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद 14- 15 को मधुबनी, 16-17 को मुजफ्फरपुर और वैशाली में यात्रा करेंगे.

tejashwi yadav news Karyakarta Samvad Yatra Tejashwi Yadav in Darbhanga