दुबई जाने के लिए तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज़, वापस आकर करना होगा सरेंडर

दिल्ली की कोर्ट ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज कर दिया है. 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच नेता प्रतिपक्ष दुबई जा सकते हैं, मगर उन्हें कोर्ट में 25 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीप्ट जमा करना होगा.

New Update
तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज़

तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज़

लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपी तेजस्वी यादव को दुबई जाने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज कर दिया है. तेजस्वी यादव 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच दुबई जा सकते हैं, मगर उन्हें कोर्ट में 25 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीप्ट जमा करना होगा. साथ ही यात्रा से वापस आने के 2 दिन के अंदर कोर्ट को सूचित कर पासपोर्ट सरेंडर करना होगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए पासपोर्ट रिलीज का आवेदन दिया था. मामले में आरोपी होने के चलते तेजस्वी यादव को विदेश जाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ती है. इसके पहले भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मिली थी.

कोर्ट ने तेजस्वी यादव को निर्देश दिया है कि वह दुबई में ठहरने की जगह की जानकारी, वहां इस्तेमाल होने वाले फोन नंबर इत्यादि कोर्ट को बात कर जाएंगे.

हालांकि अभी पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहीं सीबीआई की ओर से विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति का विरोध किया गया था. जांच एजेंसी ने दलील दी थी कि याचिकाकर्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है. हालांकि अदालत ने दलील खारिज करते हुए इजाजत दे दी. तेजस्वी यादव के वकील ने कोर्ट में कहा कि याचिकाकर्ता बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है, ऐसे में उनके फरार होने की आशंका नहीं है.

साल 2019 में कोर्ट ने ईडी की ओर से दर्ज केस में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नियमित जमानत दे दी थी. यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटल को आईआरसीटीसी के ट्रांसफर किए जाने से जुड़ा हुआ है. इन होटल की देखभाल के लिए टेंडर जारी हुआ था, जिनमें दो होटल रांची और पूरी के थे. इन्हें बंधु की कंपनी सुजाता होटल को ट्रांसफर किया गया था.

tejashwi yadav news passport released of Tejashwi Yadav